01. निम्न के अर्थ लिखो
अपरिचित ------------------
प्रश्न - ------------------
संसार ------------------
मलिन ------------------
इकलौता - ------------------
विचार ------------------
निर्धन ------------------
संध्या ------------------
कोशिश ------------------
संपत्ति ------------------
स्मृति ------------------
उन्नत - ------------------
आधार - ------------------
विश्व ------------------
व्यर्थ - ------------------
सत्य ------------------
प्रशस्त - ------------------
आभारी- ------------------
लोचन ------------------
अहिंसा ------------------
02. निम्न प्रश्नों के उत्तर दो
1. मोहन के पिता का देहांत कब हो गया था?
2. मोहन का मन कब मलिन हो जाता था ?
3. कविता 'बापू' किसके बारे में है?
4. एक दिन मोहन ने अपनी माँ से क्या पूछा?
5. मोहन ने परमात्मा को पत्र क्यों लिखा?
6. बापू ने विश्व को क्या संदेश दिया?
7. माँ ने मोहन के पिता का नाम क्या बताया ?
8. मोहन ने अपने पिता से क्या मँगवाया?
9. बापू ने चरखे के माध्यम से क्या संदेश दिया?
10. मोहन ने पिता से संपर्क करने के लिए क्या किया?
11. किसने पत्र के ऊपर लिखा पता बदल दिया?
12. बापू निजस्मृति को क्या बनाकर ग्रंथ?
03. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
सही विकल्प पर सही (√ ) का निशान लगाइए-
1. बापू मरकर भी कहाँ साकार हैं?
(क) देश के कण-कण में
(ख) देश की हवाओं में
(ग) देश के जन-जन में
2. मोहन की माँ ने उसे उसके पिता का नाम क्या बताया?
(क) परमानंद
(ख) परमात्मा
(ग) प्रेमचंद
3. मोहन ने पत्र किसे लिखा?
(क) परमात्मा को
(ख) पोस्टमास्टर को
(ग) सेठजी को
4. बापू के लिए पूरा विश्व क्या था?
(क) कारागार
(ख) परिवार
(ग) विखंडित संसार
5. मोहन के घर सौ रूपये किसने भेजे ?
(क) परमात्मा ने
(ख) पोस्टमास्टर ने
(ग) सेठजी ने
6. बापू ने अछूतों का
(क) बहिष्कार किया
(ख) उद्धार किया
(ग) विनाश किया
7. बापू के आदर्शों पर चलकर विश्व कैसा हो सकता है?
(क) भ्रष्ट
(ख) नष्ट
(ग) उन्नत
8. मोहन कैसा बच्चा था?
(क) शरारती
(ख) भोला
(ग) चालाक
9. बापू ने कौन-सा मार्ग अपनाया?
(क) झूठ का
(ख) अहिंसा का
(ग) फ़रेब का
10. मोहन ने अपने पिता से क्या मँगवाया?
(क) पुस्तकें
(ख) कपड़े
(ग) मिठाइयाँ
III. विलोमार्थी शब्दों को सुमेलित कीजिए-
1. विश्वास। (क) आरंभ
2. लोचन (ख) विपन्न
3. दुर्भाग्य। (ग) सौभाग्य
4. त्रस्त (घ) नेत्र
5. प्रश्न (च) धनी
6. आभारी (छ) याद
7. अपरिचित- (ज) अविश्वास
8. स्मृति (झ) बेकार
9. अंत (ट) उत्तर
10. व्यर्थ (ठ) भयभीत
11. निर्धन, (ड) परिचित
12. निर्धन (ढ) कृतज्ञ
IV. उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए-
1. पिता ---------------- होता है? (क्यूँ / कैसा)
2. मोहन का मन ---------------- सा हो जाता था। (प्रसन्न / मलिन)
3. क्या स्त्रियाँ ---------------- होती हैं? (पिता / माता).
4. मैं बिल्कुल ---------------- नहीं करता। (शरारतें / पढ़ाई)
5. उसका हाथ---------------- वहाँ तक न पहुँच सका। (पैर/हाथ)
Post a Comment
Post a Comment