रिमझिम
पाठ- 1. कक्कू
Class 3
Hindi
नाम ही नाम
प्रश्न 1. तुम अपना नाम लिखो और बताओ की तुम्हारे नाम का क्या मतलब है?
उत्तर- मेरा नाम सुधा हैं| मेरे नाम का मतलब है- अमृत|
तुम्हारे कितने नाम
प्रश्न- तुम्हे लोग और किन-किन नामों से बुलाते हैं?
उत्तर- गरिमा, गुन्नू, छुटकी आदि।
प्यार वाला नाम –गुन्नू, छुटकी
चिढाने वाला नाम – रमा, गमा
दोस्तों का दिया नाम – गौरी, छुटकी
प्रश्न- सोचो और लिखो की किसी-किसी को नीचे दिए नामों से क्यों बुलाया जाता होगा?
उत्तर-
गप्पू – इधर-इधर-उधर की बातें करने वाला
भोली – जो सीधी-सादी हो।
छुटकी – जिसका कद छोटा हो।
गोलू –जिसका चेहरा गोल हो।
प्रश्न- अब बताओ तुम्हारा कौन-सा दोस्त, कौन-सी सहेली
उत्तर-
भक्कू है – मान्नी, मोनू
झक्कू है –विनीत, कांता
गप्पू है – माला, अक्षित
अब कविता का समय
प्रश्न- कक्कू वह जो सदा हँसाए
उत्तर- रोना उसे ज़रा ने भाए
चिड़ियों के संग गाना गाए
संग मोर के नाचे
इसीलिए तो कभी-कभी हम
कहते उसको कक्कू
कक्कू क्या है?
प्रश्न- कक्कू कोयल जैसा क्यों नहीं है? लिखो।
उत्तर- कक्कू दिनभर रोता है। उसकी आवाज़ भी मीठी नहीं है। उसे गाना बिलकुल नहीं आता, इसलिए वह कोयल जैसा नहीं है।
प्रश्न 1. पाँच-पाँच बच्चों की टोली बना लो| अब अपनी-अपनी टोलियों के बच्चों के नाम रेल के डिब्बों में लिखो।
उत्तर- मनोज, नीतू, मुकेश, गौरव, गरिमा।
प्रश्न 2. वर्णमाला याद है न? चलो, इन नामो को वर्णमाला क हिसाब से क्रम में लगाते हैं|
उत्तर- गरिमा, गौरव, नीतू, मनोज, मुकेश।
चिढ़ाना
प्रश्न- क्या तुम्हें भी कोई चिढ़ाता है? तब तुम्हें कैसा लगता है? कक्षा में चर्चा करो।
उत्तर- मुझे मेरे मित्र/ सहेली चिढाते हैं|
जब वह मुझे चिढाते हैं तो मुझे बहुत बुरा लगता है| उन पर गुस्सा आता है| मन करता है सभी से झगड़ा करूँ। मुझे यह बिलकुल पसंद नहीं, इससे शत्रुता और भेदभाव बढ़ता है।
Post a Comment
Post a Comment