केजी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए मूल्यांकन नीति घोषित
सीबीएसई (C.B.S.E.) के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार
* सरकारी व सरकार द्वारा वित्त पोषित स्कूलों में 31 मार्च को जारी हो जाएगा रिजल्ट।
* असाइनमेंट प्रोजेक्ट के लिए 50 अंक के आधार पर होगा मूल्यांकन
नई दिल्ली 23 फरवरी (पुष्पेंद्र मित्र/नवोदय टाइम्स) दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय ने केजी से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों लिए मूल्यांकन कि नीति की घोषणा की है। निदेशालय को प्राइमरी शाखा ने कहा कि
* केजी से दूसरी तक
केजी से दूसरी कक्षा का मूल्यांकन छात्रों के विटर वैकेशन एसाइनमेंट्स, ऑनलाइन ऑफलाइन वर्कशीट्स परफॉर्मेंस रोडिंग कैंपेन में किए गए मौखिक अभ्यास के आधार पर दिया जाएगा।
Class
N, KG, 1st & 2nd
नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों को नोडिटेंशन पॉलिसी के तहत अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।
नर्सरी से दूसरी (N, KG, 1st & 2nd) के बच्चे सभी पास।
वहीं तीसरी से लेकर 8वीं कक्षा के लिए परीक्षा शाखा कहा कि जब पूरे वर्ष शिक्षण गतिविधियां ऑफलाइन आयोजित नहीं कर पाई गई। इसलिए पेन पेपर मोड के फॉर्मल मूल्यांकन व्यवस्था को विषय आधारित मूल्यांकन से बदला जा रहा है।
अब विषय आधारित और प्रोजेक्ट आधारित मूल्यांकन प्रक्रिया को तीसरी से 8वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए रखा जाएगा। जिसमें तीसरी से 5वीं और छठवीं से 8वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए अलग-अलग वर्ग में अक दिए जाएंगे। जैसे
तीसरी से 5वीं कक्षा के लिए
तीसरी से 5वीं कक्षा में वर्कशीट के लिए 30 अंक शीतकालीन ब्रेक में दिए गए असाइनमेंट के लिए 30 अंक और असाइनमेंट-प्रोजेक्ट जो 1मार्च से लेकर 15 मार्च 2022 के मध्य दिए जाएंगे के लिए 40 अंक के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।
मूल्यांकन का तरीका
* वर्कशीट के लिए 30 अंक
* शीतकालीन ब्रेक 30 अंक
असाइनमेंट के लिए
* असाइनमेंट-प्रोजेक्ट जो 40 अंक
1मार्च से लेकर 15 मार्च 2022
कुल अंक 100 अंक
इस प्रकार इनका कुल योग 30 +30+40 =100 अंक होगा।
छठी से आठवीं कक्षा के लिए
यहाँ छठी से आठवी कक्षा में वर्कशीट, फोर्टनाइट सीट्स लिए 20 अंक, शीतकालीन अवकाश में दिए गए असाइनमेंट्स-प्रोजेक्ट के लिए 30 अंक तथा 1 मार्च से 15 मार्च के बीच दिए जाने वाले असाइनमेंट-प्रोजेक्ट के लिए 50 अंक के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।
मूल्यांकन का तरीका
* वर्कशीट फोर्टनाइट 20 अंक
सीट्स के लिए
* शीतकालीन ब्रेक 30 अंक
असाइनमेंट के लिए
* असाइनमेंट-प्रोजेक्ट जो 50 अंक
1मार्च से लेकर 15 मार्च 2022
कुल अंक 100 अंक
केजी से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों का नतीजा 31 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा।
ॐ जितेंद्र सिंह तोमर
Post a Comment
Post a Comment