Class 04 || Hindi || Ch. 10 थप्प रोटी थप्प दाल


पाठ 10 

थप्प रोटी थप्प दाल

कोई और शीर्षक

प्रश्न- नाटक का नाम थप्प रोटी थप्प दाल क्यों है?
तुम इसे क्या शीर्षक देना चाहोगे?
उत्तर- नाटक का नाम थप्प रोटी थप्प दाल’ इसलिए है क्योंकि इस नाटक में सारे बच्चे मिलकर रोटी और दाल पकाने का खेल खेल रहे हैं।
अन्य शीर्षक- 

(क) आओ पकाएं रोटी-दाल

(ख) बिल्ली खा गई रोटी-भात 

(ग) किसने रोटी-दाल चुराई?

 

आवाज वाले शब्द
थप्प रोटी थप्प दाल
थप्प’ शब्द से लगता है किसी तरह की आवाज़ है। आवाज़ का मजा देने वाले और भी बहुत से शब्द हैं जैस- टपखट।
ऐसे ही कुछ शब्द तुम भी लिखो।
उत्तर- कट पट, खर्र,  घर्र,  फुर्र,  चट,  धम,  छान,  टन,  सूँ आदि।

 

कौन-कौन से खेल
प्रश्न- इस नाटक में बच्चे रोटी बनाने का खेल खेलते हैं । तुम अपने साथियों के साथ कौन-कौन से खेल खेलती होउनके नाम लिखो।
उत्तर- अक्कड़-बक्कड़ , पकड़म-पकड़ाई, आँख-मिचौली खो-खोरस्सी कूद, कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिन्टन, फुटबॉल, कैरम बोर्ड आदि।

सोचकर बताओ
प्रश्न- (क) नीना चुन्नू और टिंकू से ही दाल क्यों बनवाना चाहती होगी?
उत्तर- नीना चुन्नू और टिंकू से ही दाल क्यों बनवाना चाहती होगी क्योंकि वह सोचती होगी कि चुन्नू और टिंकू लड़के हैं और इन्हें आग जलाना और दाल बनाना भी नहीं जानते होंगे। 

नीना नहीं चाहती होगी कि वह दोनों आग जलाने और दाल बनाने में परेशान हों और सब उन दोनों पर हँसें और मजा लें।

(ख) बच्चों ने खाने-पीने की चीजें छींके में क्यों रखी?
उत्तर- बच्चों ने चोरी और बिल्ली आदि के खाने बचने के लिए खाने-पीने की चीजें छींके में रखी होगी।

(ग) चन्नू ने दाल को पहले खट्टा फिर मीठा क्यों बताया?
उत्तर- चुन्नू ने मुन्नी आदि लड़कियों को चिढाने के लिए पहले दाल को खट्टा बताया। परंतु जब मुन्नी उसे गुस्से से देखने लगी तो उसने डरकर  दाल को मीठा बता दिया।

 

तुम्हारी बात
प्रश्न- तुम्हारे घर में खाना कौन बनाता हैतुम खाना बनाने में क्या-क्या मदद करते होनीचे दी गई तालिका में लिखो।

खाना कौन बनते हैं

मम्मी

मैं क्या मदद कर सकता हूँ

मैं उन्हें छोटी-मोटी चीजें लाकर देता हूँ। और सब्जी धोने-काटने में उनकी मदद करता हूँ।

मैं क्या मदद करता हूँ

उनके माँगने पर चीज़े ला   देता हूँ। मैं कभी-कभी सब्जी धोने-काटने में उनकी मदद देता हूँ।

 

तुम क्या बनातीं
प्रश्न- इन बच्चों की जगह तुम होती तो खाने के लिए कौन-से तीन पकवान बनातींउन्हें बनाने के लिए किन चीज़ों की जरूरत पड़तीपता करो और सूची बनाओ।
उत्तर-

पकवान का नाम

किन चीजों की जरूरत होगी

पुड़ी

आटाघीपानी।

हलवा

सूजीघीचीनीकाजूबादामकिशमिशपानी आदि।

सब्जी

आलूमात्रटमाटरसरसों का तेलमसालेंनमकप्याजलहसुनपानी आदि।

 

मट्ठा बनाएँ
प्रश्न- (क) सरला ने कहा- मैं दही का मट्ठा चला दूँगी।
दही का मट्ठा चलाने का म्कत्लब है-
दही बिलोना
दही से लस्सी या छाछ बनाना
सरला को इस काम के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगीउनके नाम लिखो।
उत्तर- दहीहांडीरईपानी।

(ख) बिलोनाघोलनाफेंटना
इन तीनों कामों में क्या फर्क हैबातचीत करो और पता लगाओ।
उत्तर- बिलोना – जब किसी चीज को रई आदि से मथते है तो उसे बिलोना कहते हैं। जैसे- दही बिलोना।
घोलना – जब किसी तरल पदार्थ में कोई घुलने वाली चीज़ पूरी तरह मिला देते हैं तो उसे घोलना कहते हैं। जैसे- दूध में शक्कर घोलना।
फेंटना – जब किसी चीज़ को हाथ की उँगलियों से पूरी तरह मिला देते हैं तो उसे फेंटना कहते हैं। जैसे- पानी मिलाकर बेसन फेंटना।

(ग) किन्ही दो-दो चीजों के नाम बताओ जिन्हें बिलोतेघोलते और फेंटते हैं।
उत्तर-

बिलोते हैं
घोलते हैं
फेंटते हैं

दही
दूध में शक्कर
दवा में शहद

पकी हुई दाल
पानी में नमक
पानी के साथ बेसन

(ग) सरला ने रई से मट्ठा बिलोया।
रई को मथनी भी कहते हैं। रसोई के दूसरे बर्तनों को तुम्हारे घर की भाषा में क्या कहते हैंकक्षा में इस पर बातचीत करो और एक सूची बनाओ।
उत्तर-

तवा
चकला
भगोना
चिमटा

कड़ाही
बेलन
कटोरी
चाकू

कलछी
छलनी
चमचा
परात

कद्दूकस
पतीला
चम्मच
कूकर


आओ तुकबंदी करें
प्रश्न- नाटक में बच्चों ने अपनी बात को कई बार कविता की तरह कहा है जैसे-
टिंकू ने पकाई बड़ियाँ
चुन्नू ने पकाई दाल
टिंकू की बड़ियाँ जल गई
चुन्नू का बुरा हाल
अब तुम नीचे लिखी पंक्तियों में कुछ जोड़ो-
उत्तर- घंटी बोली टन-टन-टन
चलोचलेंघर को फ़ौरन।
कहाँ चले बही कहाँ चले
मम्मी पापा जहाँ चले।
रेल चली भई रेल चली
छुक-छुक करती रेल चली।
कल की छुट्टी परसों इतवार
चलो घूमनें चलें सब यार।
रोटी दाल पकाएँगे।
खूब मजे से खाएँगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment