कारक किसे कहते हैं ?

कारक किसे कहते हैं ?

प्रदर्शन – कारक किसे कहते हैं ?
उत्तर – संज्ञा या सर्वनाम का क्रिया से सम्बन्ध जिस रूप से जाना जाता है, उसे कारक कहते हैं।

प्रश्न – कारक के कितने भेद हैं ?
उत्तर – हिन्दी में कारक के आठ भेद किए गए हैं । इन्हें हम कारक चिन्हों के नाम से भी जानते हैं।–

कारक चिह्न इस प्रकार हैँ –
क्र.सं. –कारक का नाम – चिह्न
1— कर्ता – ने
2— कर्म – को
3— करण – से (के द्वारा)
4— सम्प्रदान – के लिए
5— अपादान – से (पृथक भाव मेँ)
6— सम्बन्ध – का, की, के, रा, री, रे
7— अधिकरण – मेँ, पर, ऊपर
8— सम्बोधन – हे!, भो!, अरे! ओ!

प्रश्न – कर्त्ता कारक किसे कहते हैं ?
उत्तर – काम करने वाले को कर्त्ता कहते हैं। जैसे – अध्यापक ने विद्यार्थियों को पढ़ाया।

इस वाक्य में ‘अध्यापक’ कर्त्ता है, क्योंकि काम करने वाला अध्यापक है।

प्रश्न – कर्म कारक किसे कहते हैं ?
उत्तर – कार्य का फल अर्थात प्रभाव जिसपर पड़ता है, उसे कर्म कारक कहते हैं। जैसे – राम ने आम खाया। या राम ने आम को खाया।

इस वाक्य में ‘आम’ कर्म है, क्योंकि राम के कार्य (खाने) का प्रभाव आम पर पड़ा है।

प्रश्न – करण कारक किसे कहते हैं ?
उत्तर – जिसकी सहायता से कोई कार्य किया जाए, उसे करण कारक कहते हैं। जैसे – वह कलम से लिखता है।

इस वाक्य में ‘कलम’ करण है, क्योंकि लिखने का काम कलम से किया गया है।

प्रश्न – संप्रदान कारक किसे कहते हैं ?
उत्तर – जिसके लिए कोई कार्य किया जाए, उसे संप्रदान कारक कहते हैं। जैसे – मैं राम के लिए चाय बना रही हूँ।

इस वाक्य में ‘राम’ संप्रदान है, क्योंकि चाय बनाने का काम राम के लिए किया जा रहा।

प्रश्न – अपादान कारक किसे कहते हैं ?
उत्तर – कर्त्ता अपनी क्रिया द्वारा जिससे अलग होता है, उसे अपादान कारक कहते हैं। जैसे – पेड़ से पत्ता गिरा।

इस वाक्य में ‘पत्ता’ अपादान है, क्योंकि पत्ता पेड़ से गिरा अर्थात अलग हुआ है।

प्रश्न – संबंध कारक किसे कहते हैं ?
उत्तर – शब्द के जिस रूप से एक का दूसरे से संबंध पता चले, उसे संबंध कारक कहते हैं। जैसे – यह राहुल की किताब है।

इस वाक्य में ‘राहुल की’ संबंध कारक है, क्योंकि यह राहुल का किताब से संबंध बता रहा है।

प्रश्न – अधिकरण कारक किसे कहते हैं ?
उत्तर – जिस शब्द से क्रिया के आधार का बोध हो, उसे अधिकरण कारक कहते हैं। जैसे –मछली जल में रहती है।

इस वाक्य में ‘जल में’ अधिकरण कारक है, क्योंकि यह मछली के आधार जल का बोध करा रहा है।

प्रश्न – सम्बोधन कारक किसे कहते हैं ?
उत्तर – जिस शब्द से किसी को पुकारा या बुलाया जाए उसे सम्बोधन कारक कहते हैं। जैसे – हे राम ! यह क्या हो गया?

इस वाक्य में ‘हे राम!’ सम्बोधन कारक है, क्योंकि यह सम्बोधन है।

Post a Comment