Class 10 || Maths || Part 2 || Ch. 4 & 5

Class 10 || Maths || Part 2 || Ch. 4 & 5


Description 
Description


Thoghts of Author 

Maths is that type of subject which makes our mind capable to work 
fastly. Thus Indian ancient scholars explain it by the crown of 
peacock and Mani of snake. Thus we can say that India scholars look it like a best subject for all. Mathematics is a very simple subject but we fear it uselessly So that we conclude it like a hard subject. But I promise you that if you are ready for 
some hard work and spending time on it. Than it will interesting and simple like ABCD. 

Mind these things: 
01. Formulas are important in maths so learn these by heat. If it is  possible learn how they are established. This help to recognise the formulae when you have forget it. 

02. Learn how the signs like equal (=) or arrows ( => ) are used or place in a suitable manner at suitable place. 

03. Leave one line between Question and Answer and two lines between Answer and Question. 

04. Do rough work before the right of the sum after draw a margin of rough work? Never use the Left margin for rough work. 

05. be habitual of daily reading and remove stress of mind. 

06. Can your take (eat) the food of a week in a day. If not. How can you able to do study of a week in a day. Be punctual don’t leave the work at tomorrow. 

07. The is no particular time for study, When you are eager to study 
start. There is no matter it is evening, early morning or late night. 
Author 
Om Jitender Singh Tomar
गणित एक ऐसा विषय है जो हमारे मस्तिष्क को तेजी से काम करने के योग्य बनाता है, इसीलिए भारतीय मनीषियों ने गणित की तुलना मोर की कलगी तथा सर्प की मणि से की है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि भारतीय मनीषयों ने गणित को सर्वश्रेष्ठ विद्या के रूप में देखा है। 
गणित एक आसान विषय है परन्तु हमने इसे
डरावने रूप में लिया है। इसी कारण यह हमारे लिए कठिन बन गया है। परन्तु मैं आपसे वादा करता हूँ कि यदि आप मुझे थोडा समय देनें तथा थोडी मेहनत करने 
के लिए तैयार हैं, तो आप के लिए गणित A B C D की तरह एक आसान विषय हो जायेगा। 

निम्न बातों पर ध्यान दें - 
01. गणित में सूत्र या फॉरमूले बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभते हैं। इसलिए सू़त्रों को लिखकर अच्छी प्रकार याद कर लें। यदि संभव हो तो सूत्रों को अच्छी प्रकार स्थापित करना सीख लें। इससे सूत्रों को भूल जाने पर 
उन्हें पुनः प्राप्त करने में आसानी रहती है। 

02. चिन्ह जैसे बराबर के निषान तथा ऐरो (तीर) को उचित स्थान पर लगाना न भूलें। इनका प्रयोग सही प्रकार से सीखें। 

03. सवाल (प्रश्न) व उत्तर के बीच एक लाईन तथा उत्तर व नए सवाल के बीच दो लाईनों का स्थान रखों। 

04. रफ कार्य सवाल के सामने ही एक लाइन खीचकर करें। 

05. तनाव से बचें तथा रोज पढ़ने की आदत डालें। 

06. क्या आप एक सप्ताह का खाना एक दिन में खा सकते हैं ? यदि नहीं, तो आप एक सप्ताह की पढ़ाई एक दिन में कैसे कर सकते हैं ? अतः काम को कल पर न छोड़ें। 

07. पढ़ने का कोई निश्चित समय नहीं होता, अतः जब भी पढ़ने का मन करे, बस पढने लग जाइए।



Post a Comment