शादी में जाने के लिए पाँच दिन का अवकाश (छुट्टी) माँगते हुए प्रधानाचार्य को पत्र

शादी में जाने के लिए पाँच दिन का अवकाश (छुट्टी) माँगते हुए प्रधानाचार्य को पत्र

10 अप्रैल, 20 _ _ 

सेवा में
प्रधानाचार्या जी
राजकीय सर्वोदय बाल / बालिका विद्यालय
वेस्ट विनोद नगर
दिल्ली  

विषय- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय / महोदया
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा पाँच 'ए' का  छात्र / की छात्रा हूँ। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरे चाचा जी की शादी 16 अप्रैल, 20 _ _ को हमारे गृह नगर मेरठ में है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि मुझे दिनांक 14 अप्रैल 20 _ _ से 18 अप्रैल 20 _ _  तक पाँच दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद सहित 
आपका आज्ञाकारी शिष्य / आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या 
राम / रमा


Post a Comment