पत्र - अपने छोटे भाई को उसकी परीक्षा में सफलता पर बधाई पत्र लिखिए।

अपने छोटे भाई को उसकी परीक्षा में सफलता पर बधाई पत्र लिखिए।

A136 
वेस्ट विनोद नगर (नॉर्थ ब्लॉक) 
दिल्ली 92

25 नवम्बर 2019 

 विषय : अपने छोटे भाई को उसकी परीक्षा में सफलता पर बधाई पत्र 

प्रिय अनुज विनजीत ,
शुभ आशीर्वाद 
कल माता जी का पत्र मिला। उससे पता चला कि तुमने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पढ़कर बहुत अधिक प्रसन्नता हुई । तुम्हारी मेहनत सफल हुई । कक्षा में प्रथम आने की ढेरों बधाइयां स्वीकार करो । 
तुम इसी तरह से मन लगाकर पढ़ाई करो और हमारे माता-पिता का नाम रोशन करो । ईश्वर तुम्हें बहुत तरक्की दे। तुम्हारे प्रथम आने की खुशी में, मैं पत्र के साथ एक उपहार भी भेज रहा/रही हूं । आशा करता / करती हूं कि तुम्हें उपहार पसंद आएगा । 
अपना ध्यान रखना और इसी तरह से मेहनत करना एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे ढेरों बधाइयां और हार्दिक शुभकामनाएं।
तुम्हारा बड़ा भाई (तुम्हारी बड़ी बहन)
राहुल / कलश

Post a Comment