अपने छोटे भाई को उसकी परीक्षा में सफलता पर बधाई पत्र लिखिए।
A136
वेस्ट विनोद नगर (नॉर्थ ब्लॉक)
दिल्ली 92
25 नवम्बर 2019
विषय : अपने छोटे भाई को उसकी परीक्षा में सफलता पर बधाई पत्र
प्रिय अनुज विनजीत ,
शुभ आशीर्वाद
कल माता जी का पत्र मिला। उससे पता चला कि तुमने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पढ़कर बहुत अधिक प्रसन्नता हुई । तुम्हारी मेहनत सफल हुई । कक्षा में प्रथम आने की ढेरों बधाइयां स्वीकार करो ।
तुम इसी तरह से मन लगाकर पढ़ाई करो और हमारे माता-पिता का नाम रोशन करो । ईश्वर तुम्हें बहुत तरक्की दे। तुम्हारे प्रथम आने की खुशी में, मैं पत्र के साथ एक उपहार भी भेज रहा/रही हूं । आशा करता / करती हूं कि तुम्हें उपहार पसंद आएगा ।
अपना ध्यान रखना और इसी तरह से मेहनत करना एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे ढेरों बधाइयां और हार्दिक शुभकामनाएं।
तुम्हारा बड़ा भाई (तुम्हारी बड़ी बहन)
राहुल / कलश
Post a Comment
Post a Comment