पत्र - छोटे भाई को मन लगाकर पढ़ने के लिए पत्र लिखिए।

छोटे भाई को समय का महत्व बताते हुए पत्र लिखिए।
 अथवा 
छोटे भाई को मन लगाकर पढ़ने के लिए पत्र लिखिए।

परीक्षा भवन 
दिल्ली 

3 अक्टूबर 2019 

प्रिय राहुल,
 शशुभ आशीर्वाद, अभी अभी तुम्हारे एक मित्र का पत्र मिला जिससे पता चला कि तुम गलत मित्रों के साथ अपना समय व्यतीत करते हो और स्कूल से भागकर अपनी पढ़ाई का समय व्यर्थ गंवा रहे हो। 
तुम जानते हो कि माता-पिता की सभी आशाएं तुम पर लगी हुई हैं । उन्होंने तुम्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए ही हॉस्टल भेजा है। तुम्हें मालूम होना चाहिए कि समय अमूल्य होता है । बीता हुआ समय लौटकर नहीं आता। अतः समय का सदुपयोग करने का प्रयास करो और मन लगाकर पढ़ो । जीवन में सफलता पानी हैं तो समय का सम्मान कीजिए। आशा है कि तुम मेरा कहना मानोगे और अधिक से अधिक समय निकालकर और अपना मन लगाकर पढ़ोगे। 
आपका बड़ा भाई 
विनजीत

Post a Comment