CBSE 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने का शेड्यूल जारी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने वर्ष 2021 की कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा से संबंधित एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की तिथियां जारी कर दी हैं।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 (CBSE 10th 12th Exams 2021 ) के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म 7 सितंबर से 15 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के भरे जाएंगे। इसमें प्रति छात्र परीक्षा शुल्क 15 सौ लगेंगे। दसवीं में अतिरिक्त विषय के लिए तीन सौ रुपये प्रति विषय देना होगा।
अगर 15 अक्टूबर तक कोई विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर पाता है तो विलंब शुल्क के साथ 16 से 31 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकता है। देरी से फार्म भरने वाले विद्यार्थियों को सामान्य शुल्क 15 सो रुपए के साथ विलंब शुल्क दो हजार रुपये अतिरिक्त देना होगा।
वहीं, एससी और एसटी केटेगरी के छात्रों को 12 सौ रुपये परीक्षा शुल्क देना होंगा तथा एक अतिरिक्त विषय लेने पर तीन सौ रुपये अलग से देना होगा।
इसके अलावा 12वीं में प्रायोगिक परीक्षा के लिए 150 रुपये प्रति विषय शुल्क अलग से देना होगा।
बोर्ड के अनुसार छात्र माइग्रेशन सर्टिफिकेट ले सकते है। इसके लिए 350 रुपये शुल्क देने होंगे।
Post a Comment
Post a Comment